फरीदाबाद : कांग्रेस झूठ और जुमलेबाजों की पार्टी : बबीता फौगाट

WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद : कांग्रेस झूठ और जुमलेबाजों की पार्टी : बबीता फौगाट


जुलाना से कांग्रेस प्रत्याशी विनेश की बहन ने भाजपा प्रत्याशी के लिए मांगे वोट

फरीदाबाद, 3 अक्टूबर (हि.स.)। पूर्व अंतर्राष्ट्रीय रेसलर एवं वरिष्ठ भाजपा नेत्री बबीता फौगाट ने कांग्रेस पार्टी को झूठ और जुमलेबाजों की पार्टी बताते हुए कहा कि 2014 से देश में सिर्फ और सिर्फ घोटाले और भ्रष्टाचार होते थे, लेकिन जब से मोदी जी देश के प्रधानमंत्री बने, तब से विकसित भारत का उदय हुआ और आज अमेरिका व चीन जैसी बड़ी शक्तियां भी भारत का लोहा मानती है। यह सब प्रधानमंत्री की दूरगामी सोच के चलते संभव हुआ है, इसलिए उन्नत भारत और विकसित हरियाणा के लिए प्रदेश में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनाने का काम करे। बबीता फौगाट गुरुवार को गांव मोहना में पृथला विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी पं. टेकचंद शर्मा के समर्थन में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित कर रही थी।

इस दौरान गांव की सरदारी की ओर से बबीता फौगाट और टेकचंद शर्मा का सम्मान रुपी पगड़ी बांधकर स्वागत किया गया। भाजपा नेत्री बबीता फौगाट ने कहा कि टेकचंद शर्मा नेक दिल इंसान है और मेहनती व्यक्ति है, जिन्होंने पहले भी विधायक रहते हुए पृथला क्षेत्र में भरपूर विकास कार्य किए, पार्टी ने इन पर विश्वास जताया है, इसलिए पांच अक्टूबर को आपको ज्यादा से ज्यादा कमल का बटन दबाकर टेकचंद शर्मा को जिताकर विधानसभा में भेजना ताकि यह फिर से पृथला क्षेत्र में विकास की गंगा बहा सके।

इस मौके पर भाजपा प्रत्याशी पं. टेकचंद शर्मा ने बबीता फौगाट का पृथला की धरा पर पधारने पर स्वागत करते हुए कहा कि उन्होंने अपने पांच साल के विधायक कार्यकाल में रिकार्ड 2500 करोड़ के विकास कार्य करवाए थे, करवाए गए एक-एक विकास कार्य उन्हें याद है, लेकिन पिछले जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र की अनदेखी की है, मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि अगर आपने मुझे विधायक चुनकर विधानसभा में भेजा तो 2024 से 2029 तक हम संकल्प के तहत काम करेंगे और ऐसा काम करेंगे, जो दिखेगा और लोगों को उससे फायदा भी होगा।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story