फरीदाबाद: स्कूटी बचाने के प्रयास में पलटा ऑटो, तीन हुए जख्मी

फरीदाबाद: स्कूटी बचाने के प्रयास में पलटा ऑटो, तीन हुए जख्मी
WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद: स्कूटी बचाने के प्रयास में पलटा ऑटो, तीन हुए जख्मी


फरीदाबाद, 21 मार्च (हि.स.)। बल्लभगढ़ सिविल अस्पताल के समीप गुरुवार को नेशनल हाईवे पर बने एलिवेटेड पुल के पास एक स्कूटी सवार को बचाने के प्रयास में ऑटो पलट गया। हादसे में ऑटो ड्राइवर व दो सवारी घायल हुए हैं। दो को गंभीर चोट आने पर अस्पताल में दाखिल कराया गया। पुलिस हादसे को लेकर छानबीन कर रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक यह ऑटो सवार लोग बल्लभगढ़ के समीप गांव में काम के लिए जा रहे थे। जैसे ही ऑटो एलिवेटेड पुल के पास पहुंचा तो अचानक से हाइवे पर एक स्कूटी ऑटो के सामने आ गई। ऑटो ड्राइवर ने उसको बचाने क प्रयास किया तो ऑटो पलट गया और इसमें सवार व्यक्ति नीचे गिरने से घायल हो गए। घायलों को बल्लभगढ़ के अस्पताल में दाखिल कराया गया। अस्पताल के डॉ. वैभव के अनुसार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हैं। इनमें एक को सिर पर गंभीर चोटें आई हैं। इसके साथ ही दूसरे व्यक्ति के मुंह और पैर में चोट लगी है। दोनों को फरीदाबाद के नागरिक अस्पताल में रेफर किया गया है। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story