फरीदाबाद : पांच किलोग्राम गांजा सहित नशा तस्कर गिरफ्तार
आरोपी एटा से खरीदकर लाया था गांजा, फरीदाबाद में बेचने की फिराक में था
फरीदाबाद, 14 जुलाई (हि.स.)। अपराध शाखा बॉर्डर की टीम ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 5 किलो 518 ग्राम गांजा बरामद किया है। पुलिस प्रवक्ता ने रविवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपी यूनुस खान उत्तर प्रदेश के एटा क्षेत्र का रहने वाला है जो फिलहाल दिल्ली के कालिंदी कुंज में रह रहा था।
आरोपी को अपराध शाखा टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर इस्माइलपुर के पास से काबू किया है। आरोपी की तलाशी लेने पर 5 किलो 518 ग्राम गाँजा बरामद हुआ है। आरोपी के खिलाफ पल्ला थाना में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके पूछताछ की गई। पूछताछ में सामने आया कि वह ्रष्ट ठीक करने का काम करता है। आरोपी ने बताया कि 3 महीने पहले वह एटा में रहने वाले एक व्यक्ति से 10 किलोग्राम गांजा लाया था जिसमें से उसने करीब 5 किलोग्राम गांजा दिल्ली में फुटकर के दाम बेच दिया। बाकी का गांजा बेचने के लिए वह फरीदाबाद आया था, जिसको पुलिस ने मौके से काबू कर लिया। आरोपी नशा करने का आदी है और अपना खर्चा निकालने के लिए गांजा बेचता है। आरोपी को मामले में पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और मामले में शामिल उसके साथी की धरपकड़ की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर / SANJEEV SHARMA
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।