पुजारी पर हमले से गुस्साई भीड़ ने समुदाय विशेष के घर में की तोडफ़ोड़
नूंह हिंसा के आरोपी बिट्टू बजरंगी पर केस
फरीदाबाद, 30 जून (हि.स.)। फरीदाबाद में पुजारी पर हमले के बाद दो समुदायों के बीच तनाव बढ़ गया है। इस हमले से गुस्साए हिंदू संगठनों से जुड़े लोगों ने रविवार को मुस्लिम समुदाय के एक आरोपी के घर में घुस कर तोड़-फोड़ कर डाली। पुलिस ने बिट्टू बजरंगी व अन्य तीन के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भडक़ाने व अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है।
फरीदाबाद की जनता कॉलोनी में मंदिर का पुजारी रवि भगत 28 जून की रात को अपने घर के बाहर सो रहा था। इसी बीच कुछ लोगों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। शरीर में कई जगह चाकू से वार किए गए। उनकी पत्नी घर के बाहर आयी और उसने शोर मचा दिया। इसके बाद हमलावर भाग गए। एक प्रत्यक्षदर्शी के हवाले से दावा किया जा रहा है कि हमला समुदाय विशेष के लोगों ने किया। रवि भगत को चाकू से गोदते वक्त हमलावर नारा ए तकबीर और ‘सर तन से जुदा’ के मजहबी नारे लगा रहे थे। पुलिस ने वारदात के बाद जिन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है, उनमें समुदाय विशेष के अलावा एक दूसरे समुदाय के युवक का नाम भी आया है। इसमें सारन थाना पुलिस ने मेहताब, गोलू, इकबाल, साजिद व गोलू वाधवा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। रवि भगत का एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
हरियाणा के मंत्री मूलचंद शर्मा रविवार को उनका हाल जानने अस्पताल पहुंचे। फरीदाबाद में मंदिर के पुजारी रवि भगत को चाकू से गोदने की खबर के बाद लोग गुस्सा उठे। लोगों की भीड़ ने आरोपी मेहताब के घर में घुस गई। भीड़ ने घर में घुसकर तोडफ़ोड़ की व हंगामा किया। पुलिस ने घर में तोडफ़ोड़ करने के मामले में निखिल, राहुल, काजल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
फरीदाबाद में हुए इस झगड़े में नूंह हिंसा के आरोपी बिट्टू बजरंगी की भी एंट्री हो गई है। उन्होंने घटना को लेकर सोशल मीडिया पर एक मैसेज डाला। आरोप है कि उन्होंने इस झगड़े के बाद धार्मिक भावना को भडक़ाने का प्रयास किया है। पुलिस ने बिट्टू बजरंगी के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया है। फरीदाबाद पुलिस ने चेतावनी है कि जो भी कोई व्यक्ति धार्मिक भावनाओं को भडक़ाने या ठेस पहुंचाने का काम करेगा,पुलिस उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई करेगी।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।