फरीदाबाद: आशा वर्करों ने कैबिनेट मंत्री के कार्यालय का घेराव कर किया प्रदर्शन
समान वेतन-पेंशन की मांग, बोली- सरकार कर रही वादा खिलाफी
फरीदाबाद, 1 मार्च (हि.स.)। आशा वर्कर यूनियन हरियाणा के बैनर तले आशा वर्करों ने हरियाणा के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा के कार्यालय का शुक्रवार को घेराव कर प्रदर्शन किया। उन्होंने अपनी मांगों को लेकर मंत्री के बड़े भाई टिपरचंद शर्मा को ज्ञापन सौंपा।
आशा वर्कर की फरीदाबाद जिला प्रधान हेमलता ने बताया कि 73 दिन की हड़ताल के बाद सरकार ने बातचीत कर मांगों को पूरा करने के लिए सहमति बनी थी, लेकिन 5 महीने बीत जाने के बाद भी सरकार ने उन सभी मांगों को अभी तक अमल नहीं किया। जिसे लेकर शुक्रवार को पूरे प्रदेश की सभी आशा वर्कर सभी विधायकों के आवास पर जाकर सरकार को उन सभी मांगों को याद दिलवाकर उसे पूरा करवाने के लिए सभी विधायकों को ज्ञापन सौंपा जा रहा है। इसी कड़ी में फरीदाबाद में भी कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा के कार्यालय का घेराव कर उन्हें ज्ञापन सौंपा गया।
उन्होंने कहा कि आज सभी आशा वर्कर से सरकार उनके कार्य से ज्यादा काम करवा रही है। सरकार आशा वर्करों को न तो मेडिकल भत्ता दे रही है, न ही राशन भत्ता और न ही रिटायरमेंट के दौरान उनका पेंशन का लाभ। सरकार जब सभी इन आशा वर्करों से स्वास्थ्य से जुड़े सभी कार्य करवा रही है तो उन्हें भी समान वेतन समान काम देना चाहिए। इसी लिए फिर से सरकार को उसकी बातों को याद दिलाने के लिए आज पूरे प्रदेश में आशा वर्कर एक दिन का विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। आशा वर्कर्स से बातचीत करते हुए कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा के भाई टिपरचंद शर्मा ने उन्हें आश्वासन देते हुए कहा कि उनकी मांगे जायज है। उनकी मांगों को सरकार तक पहुंचा कर उसे पूरा करवाया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।