फरीदाबाद: पुलिस हिरासत में युवक की मौत मामले ने पकड़ा तूल, परिजनों ने नहीं उठाया शव

WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद: पुलिस हिरासत में युवक की मौत मामले ने पकड़ा तूल, परिजनों ने नहीं उठाया शव


फरीदाबाद: पुलिस हिरासत में युवक की मौत मामले ने पकड़ा तूल, परिजनों ने नहीं उठाया शव


पुलिस चौकी व सीआईए पुलिस कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने पर अड़े परिजन

फरीदाबाद, 9 जुलाई (हि.स.)। पुलिस हिरासत में मौत होने के बाद पीडि़त परिवार वालों ने मृतक अमित का शव नहीं उठाया। मृतक के स्वजन मांग कर रहे हैं कि क्राइम ब्रांच सेक्टर-65 और पुलिस चौकी नंबर-2 के पुलिस कर्मियों पर मुकदमा दर्ज होना चाहिए।

पीडि़त स्वजनों का कहना है कि पुलिस की लापरवाही से अमित की मौत हुई है। इसलिए उन्होंने देर रात तक बादशाह खान अस्पताल से अमित का शव नहीं उठाया। मृतक अमित के शव का पोस्टमार्टम सोमवार को दोपहर बाद हो गया था। बताया गया कि वैसे इस मामले की न्यायिक जांच भी शुरू हो गई है। गाजीपुर में रहने वाले अमित और वहीं के रहने वाले हरीश के बीच मॉल ऑफ फरीदाबाद की बेसमेंट में पैसों के लेनदेन को लेकर चाकूबाजी हुई थी। दोनों को चाकू लगे थे। वहीं, हरीश गंभीर रूप से घायल हो गया था, जबकि अमित के पेट में चाकू लगा था और उसे बादशाह खान नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

अमित के खिलाफ थाना कोतवाली में जानलेवा हमले की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। क्राइम ब्रांच की टीम ने उसे घायल अवस्था में ही अपने साथ ले गई थी। आरोप है कि उसके साथ मारपीट की गई, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। उधर, पुलिस का कहना है कि अमित ने आत्महत्या की है। इस मामले को लेकर अमित के परिवार वालों में रोष है।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर / Sanjeev Sharma

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story