फरीदाबाद: 2024 में बेरहम भाजपा गठबंधन सरकार को सबक सिखाएगी जनता: अभय चौटाला



यात्रा के दौरान पौते ने सुनाया चौधरी देवी लाल का रोचक प्रसंग

फरीदाबाद, 13 मार्च (हि.स.)। इंडियन नेशनल लोकदल के प्रधान महासचिव व विधायक चौ. अभय सिंह चौटाला की हरियाणा ‘‘परिवर्तन पदयात्रा आपके द्वार’’ सोमवार को 16वें दिन जिला फरीदाबाद के पिरथला हलके के गांव अलावलपुर से शुरू हुई। इस दौरान उमड़े जनसैलाब ने गर्मजोशी के साथ अभय सिंह चौटाला का स्वागत किया। इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला ने मेवात के ऐतिहासिक गांव सिंगार से इस यात्रा की शुरूआत करवाई थी। वे इस यात्रा के दौरान 25 सितंबर तक हरियाणा के दो हजार गांवों में जाएंगे और 4200 किलोमीटर पैदल चलेंगे।

अभय चौटाला अब तक 300 किलोमीटर पैदल चले हैं और करीब 150 गांवों में पहुंचे हैं। जहां-जहां भी यात्रा में गए, सभी ने कहा कि वो बदलाव चाहते हैं। जनता इस बेरहम और तानाशाह सरकार से छुटकारा चाहती है। 2024 में प्र्रदेश की जनता इस बेरहम भाजपा गठबंधन सरकार को सबक सिखाएगी। इनेलो नेता ने तथ्यों और आंकड़ों के जरिए सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि आज युवा वर्ग सबसे अधिक हताश और निराश है। सरकारी नौकरियों के 28 पेपर लीक हो चुके हैं। दर्जनों भर्तियां रद्द हो गई हैं। जिसके पास पैसा है उसे कौशल रोजगार निगम में नौकरी मिल जाती है। उन्होंने कहा कि हरियाणा बेरोजगारी के मामले में देश में पहले स्थान पर है। इनेलो की सरकार बनेगी तो प्रत्येक घर से युवा को नौकरी देंगे और बेरोजगारों को मासिक भत्ता देंगे।

उन्होंने अपने दादा चौधरी देवी लाल के न्याय युद्ध और सरकार बनने के बाद लिए गए तीन ऐतिहासिक फैसलों का रोचक प्रसंग भी जनता को सुनाया। उन्होंने कहा कि चौधरी देवी लाल ने 1987 के चुनाव से पहले न्याय युद्ध चलाया। उस समय चौ. बंसी लाल हरियाणा के मुख्यमंत्री थे। चौधरी देवी लाल ने चुनावों में तीन वादे किए। 100 रुपए मासिक पेंशन देने के अलावा किसानों व छोटे दुकानदारों का 10 हजार रुपए तक का कर्जा माफ करने और गरीब व जरूरतमंद परिवार की कन्या की शादी में 5100 रुपए कन्यादान देने का वादा चौ. देवी लाल ने किया। तब चौ. बंसी लाल ने कहा था कि ऐसे लोगों को पैंशन देने व कर्ज माफी के लिए सरकारी खजाना नहीं लुटाया जा सकता और चौ. बंसी लाल ने कहा था कि वे खुद वकील हैं, अगर यह संभव हो तो ये योजनाएं वे खुद लागू कर देते।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story