चुनावों के संदर्भ में पुलिस उपायुक्त एनआईटी ने ली पुलिसकर्मियों की मीटिंग
फरीदाबाद, 8 मई (हि.स.)। लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य के द्वारा दिए गए आदेश के अनुसार कार्रवाई करते हुए बुधवार को पुलिस उपायुक्त एनआईटी ने थाना सारन में, एनआईटी जोन में प्रशिक्षण के लिए आ रहे पुलिसकर्मियों की मीटिंग लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।
पुलिस प्रवक्ता ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि आज पुलिस उपायुक्त एनआईटी के द्वारा एन.आई.टी जोन में प्रशिक्षण ले रहे सभी पी/एसआई की मिटिंग लेकर लोकसभा चुनावों को मद्देनजर रखते हुए अपनी-अपनी डयूटी ईमानदारी से करने व इलाके में ड्युटी के दौरान शराब की तस्करी करने वालों तथा चुनाव में अचार संहिता का उल्लंघन करने वाले लोगों पर निगरानी रखने को कहा।
अचार संहिता का उल्लघंन करने वाले लोगों पर नियमानुसार कार्यावाही करेंगे। इलाके में ड्यूटी के दौरान आने जाने वाले व्यक्ति व वाहनों की लगातार चेकिंग करें। किसी भी प्रकार की कोई शराब व नशीले पदार्थ ले जा रहा हो तो उसके खिलाफ संबंधित थाने में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करें। उन्होने बताया कि हमारा लक्ष्य एक शांतिपूर्ण, स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव करवाना है। अगर कोई भी शहर में कानून व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।