फरीदाबाद : ट्राॅले से टकराई बाइक, तीन की मौत
फरीदाबाद, 10 नवंबर (हि.स.)। नगर में धनतेरस के दिन बड़ा हादसा हो गया। सर्वाेदय अस्पताल के पास सड़क पर खड़े एक ट्राॅले से एक बाइक टकरा गई। जिससे बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई। यह तीनों कार मैकेनिक थे और कार ठीक करने के लिए जा रहे थे। पुलिस ने परिजनों को सूचित किया है।
जानकारी के अनुसार फरीदाबाद में शुक्रवार सुबह रामू (18 वर्ष), आकाश (19 वर्ष) और अर्पित (20 वर्ष) एक बाइक पर सवार होकर एक कार को ठीक करने के लिए गांव सीही जा रहे थे। वे सेक्टर-8 सर्वाेदय अस्पताल के पास बाइपास पर पहुंचे थे, तभी वहां रोड पर खड़े एक ट्राॅले से उनकी बाइक की टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने तीनों को अस्पताल पहुुंचाया, लेकिन डॉक्टर ने तीनों की मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए फरीदाबाद के बादशाह खान अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। बताया गया कि तीनों मूलरूप से यूपी के रहने वाले थे और फिलहाल फरीदाबाद में एक ही कालोनी में रहते थे।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।