फरीदाबाद : कैब में सवारी बिठाकर लूटने वाला आरोपी गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद : कैब में सवारी बिठाकर लूटने वाला आरोपी गिरफ्तार


फरीदाबाद, 11 मार्च (हि.स.)। कैब में सवारी बैठाकर उनको लूटने के मामले में अपराध शाखा सेक्टर-48 की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक दिन में 2 लूट की वारदातों को अंजाम दिया था। इस संबंध में पलवल में उसके खिलाफ मामला दर्ज है। पुलिस प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि दीपक कुमार निवासी डबुआ कॉलोनी की शिकायत पर थाना एसजीएम नगर में लूट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया, जिसमें शिकायतकर्ता ने बताया कि वह सेक्टर- 39 गुरूग्राम की प्राईवेट कंपनी में नौकरी करता है, पांच मार्च को कम्पनी से छुट्टी होने के बाद सुबह सिकंदरपुर गुरूग्राम लेबर चौक पहुँचा और वहाँ से एक गाड़ी में फरीदाबाद आने के लिए बैठ गया। गाडी में चालक के साथ दो आदमी और बैठे थे। टोल प्लाजा पार करने के बाद चालक ने गाड़ी रोकी और आगे बैठा युवक पीछे वाली सीट पर बैठ गया। जिन्होने शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की तथा सडक़ पर गाड़ी में इधर उधर घुमाते रहे। उन्होनें शिकायतकर्ता का मोबाइल फोन छीन लिया और शिकायतकर्ता के खाते से किसी दूसरे के खाते में यूपीआई के माध्यम से पैसे ट्रान्सफर कर लिये तथा उसका पर्स भी लिया। क्रेडिट कार्ड से भी पैसे ट्रांसफर कर लिये, सोने का लॉकेट व घडी को भी छीन लिया और शिकायतकर्ता को केन्द्रिय विद्यालय एसजीएम नगर फरीदाबाद में फैक कर भाग गए। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता ने तुरंत कार्रवाई करने के लिए अपराध शाखाओं को निर्देशित किया गया। जिसपर कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा सेक्टर-48 की टीम ने आरोपी जितेन्द्र वासी मलेरना रोड आदर्श नगर को अपने गुप्त सूत्रों व तकनीकी सहायता से आदर्श नगर एरिया से गिरफ्तार किया है। आरोपी मूल रुप से कोसी मथुरा उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि 04 मार्च को उसने अपने अन्य साथियो के साथ मिलकर रेलवे रोड बल्लबगढ से कोसी कलॉं मथुरा के लिए एक टैक्सी बुक कराई और अपने साथियो के साथ मिलकर कोसी के लिए रवाना हो गए। रास्ते में आरोपियो ने पलवल फ्लाईऑवर से पहले गाडी को बाहाने से रुकवाया और फिर ड्राइवर से फोन व अन्य सामन छीन लिया तथा टैक्सी चालक के हाथ पैर बांध कर फैक दिया और गाडी को लूट कर ले गए। जांच से ज्ञात हुआ कि इस वारदात के संबंध में पलवल में मामला पंजीकृत है। आगे पूछताछ में बताया कि लूट के बाद रात को ही आरोपियाण द्वारा लूटी हुई गाडी को गुरुग्राम ले गए और सुबह एक व्यक्ति को फरीदाबाद लाने के लिए गाडी में बैठाया। इसके उपरांत गुरुग्राम-फरीदाबाद टोल पार करने के बाद उन्होनें शिकायतकर्ता के साथ लूट कर उसको गाडी से फैक दिया था। आरोपी को पूछताछ के लिए 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। मामले में अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर

Share this story