फरीदाबाद : नौ वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद : नौ वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार


फरीदाबाद, 10 अगस्त (हि.स.)। नौ वर्षीय नाबालिग लडक़ी के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को शनिवार थाना खेड़ीपुल पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने मामले में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम दीपक (24) है जो उत्तर प्रदेश के बलरामपुर एरिया में स्थित धर्मपुर गांव का रहने वाला है और फरीदाबाद में खेड़ीपुल थाना एरिया में किराए के मकान पर रह रहा था। इसी मकान में आरोपी के पड़ोस में 9, 7 व 4 वर्षीय तीन बहनें भी रहती थी। लड़कियों का पिता शराब पीता है और झगड़ा करता था।

इसी बात पर लड़कियों की मां कुछ दिन पहले ही घर छोड़ कर चली गई थी। 7/8 अगस्त की रात आरोपी ने 9 वर्षीय लडक़ी को अपने कमरे में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। अगले दिन पड़ोस की रहने वाली एक महिला को जब इसके बारे में पता चला तो वह लडक़ी को लेकर बाल कल्याण समिति में प्रस्तुत हुई और उसने सारी बात बताई जिस पर बाल कल्याण समिति के आदेश अनुसार 9 अगस्त को खेड़ी पुल थाने में पोस्को एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए भागा हुआ था, जिसे पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी यहां पिछले 6 महीने से रह रहा था और लड़कियां यहां अपने परिवार के साथ करीब 2 महीने पहले आई थी। आरोपी ने मौका देखकर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दे दिया। पीडि़त लडक़ी का अस्पताल में इलाज चल रहा है और पुलिस द्वारा पीडि़ता की दोनों छोटी बहनों को देखभाल के लिए बडख़ल शेल्टर होम में रखवाया है। पुलिस पूछताछ के बाद आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेजा जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर / संजीव शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story