फरीदाबाद : नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपित गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद : नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपित गिरफ्तार


फरीदाबाद, 21 अगस्त (हि.स.)। नाबालिग लडकी़ के साथ दुष्कर्म करने के आरोपित को थाना छांयसा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपित को बुधवार काेर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित सौरभ और उर्फ धोनी (19 वर्ष) वलीपुर मोहना गांव का रहने वाला है। पीड़िता की मां की शिकायत पर छांयसा थाने में पोक्सो एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस के अनुसार साैरभ पर आरोप है पड़ोस में रहने 15 वर्षीय लड़की के साथ 18 अगस्त की रात दुष्कर्म किया था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित सौरभ को वलीपुर रोड से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सौरभ को आज कोर्ट में पेश किया। कोर्ट के आदेश के बाद आरोपित को जेल भेज दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर / सुनील सक्सेना

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story