फरीदाबाद : नाबालिग को भगाकर ले जाने व दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार
फरीदाबाद, 17 सितंबर (हि.स.)। 14 वर्षीय नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगाने और दुष्कर्म करने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार। पुलिस ने मंगलवार को आरोपी को अदालत में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम महावीर (20) है, जो बिहार के बक्सर जिले में स्थित दीपामान गांव का रहने वाला है और फिलहाल फरीदाबाद की संजय कॉलोनी में रह रहा था। आरोपी एक फैक्ट्री में काम करता था। आरोपी ने अपने पड़ोस में रहने वाली एक 14 वर्षीय लड़की के साथ इंस्टाग्राम पर दोस्ती की और उसे प्यार का झांसा देकर अप्रैल 2024 में घर से भगा ले गया। इस संबंध में आरोपी के खिलाफ 15 अप्रैल 2024 को पोक्सो एक्ट तथा अपहरण की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके आरोपी की तलाश की गई। आरोपी लड़की को लेकर बिहार चला गया, जहां उसने लड़की के साथ मंदिर में शादी की और उसके बाद वहां करीब 2 महीने उसके साथ रहा। इसके बाद आरोपी काम की तलाश में वापिस फरीदाबाद आ गया और लडक़ी के साथ ही रहने लगा। पुलिस टीम ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को कल गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से पूछताछ की गई और पूछताछ के बाद आरोपी को गिरफ्तार करके उसे अदालत में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।