फरीदाबाद : सात किलो गांजा सहित आरोपी काबू, स्कूटी भी जब्त

WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद : सात किलो गांजा सहित आरोपी काबू, स्कूटी भी जब्त


फरीदाबाद, 8 अप्रैल (हि.स.)। अपराध शाखा बदरपुर बॉर्डर की टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर सात किलो 480 ग्राम गांजा बरामद किया है। पुलिस प्रवक्ता ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि अपराध शाखा बदरपुर बॉर्डर की टीम को गश्त के दौरान सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति दिल्ली से इस्माइलपुर पल्ला में स्कूटी पर सवार होकर गांजा बेचने के लिए लेकर आएगा, जिस पर कार्यवाही करते हुए अपराध शाखा की टीम ने नाकाबंदी कर हैदर अली निवासी बिहार हाल आली विहार दिल्ली को मच्छी मार्केट इस्माइलपुर से सात किलो 480 ग्राम गांजा सहित काबू किया, जिस पर थाना पल्ला में एनडीपीसी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह 8-10 दिन पहले बिहार से 10 किलो गांजा 50 हजार रुपए में लेकर आया था, जिसमें से उसने ढाई किलो के लगभग गांजा दिल्ली में बेच दिया, बाकि को फरीदाबाद में बेचने के लिए लेकर आया था। आरोपी को मंगलवार अदालत में पेश कर छह दिन के पुलिस रिमांड पर लिया हुआ है। आरोपी के अपराधी रिकॉर्ड के बारे में भी जांच की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर

Share this story