फरीदाबाद : नशे के 35 इंजेक्शन सहित आरोपी गिरफ्तार
फरीदाबाद, 16 जुलाई (हि.स.)। अपराध शाखा एनआईटी की टीम ने नशे के इंजेक्शन बेचने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपी जुनैद (23) मूल रुप से उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के गांव ढकिया हाल फरीदाबाद की टीटू कॉलोनी नहर पार का रहने वाला है। आरोपी को अपराध शाखा टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से सेक्टर-48 एरिया से काबू किया है। आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी से 35 नशे के इंजेक्शन बरामद हुए है। आरोपी के खिलाफ थाना एसजीएम नगर में नशा तस्करी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरपी नशे के 35 इंजेक्शन 1700 रुपये में खरीद कर लाया था जिनको बेचकर मुनाफा कमाना चहाता था। आरोपी नशा के इंजेक्शन को मौके के अनुसार 400-500 रुपए में नुक्कड पर खडे होकर बेचता था। आरोपी पूर्व में अस्पताल में नौकरी करता था। आरोपी को मामले में पूछताछ के लिए अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर / SANJEEV SHARMA
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।