फरीदाबाद : ऑटो चालक के हत्यारोपित ने किया सरेंडर
फरीदाबाद, 6 अगस्त (हि.स.)। 40 दिन पहले हुई ऑटो चालक जितेंद्र की हत्या के मामले में आरोपित दोस्त ने काेर्ट में सरेंडर कर दिया। पुलिस ने आराेपित काे काेर्ट से रिमांड पर लेकर पूछताछ की।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपित का नाम सोनू (31) है, जो उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर एरिया का रहने वाला है और फरीदाबाद में नीमका गांव में किराए के मकान में रहता है। दरअसल, सोनू तथा जितेंद्र दोनों ऑटो चलाने का काम करते थे। 25 व 26 जून की रात दोनों ने जितेंद्र के कमरे पर शराब पी, उसी दाैरान उनका किसी बात को लेकर आपस में झगड़ा हो गया और सोनू ने कमरे में रखी कांच की टूटी बोतल से जितेंद्र के पेट व छाती में मार दी थी, जिससे 23 वर्षीय जितेंद्र की माैत हो गई थी। वारदात को अंजाम देने के बाद साेनू मौके से फरार हो गया था। मृतक के पिता की शिकायत के आधार पर 26 जून 2024 को सदर बल्लभगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोपित की तलाश में क्राइम ब्रांच और थाना पुलिस लगातार छापा मार रही थी।पुलिस के दबाव में आराेपित साेनू ने
कोर्ट में सरेंडर कर दिया। पुलिस ने आरोपित को पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर / सुनील कुमार सक्सैना
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।