मजदूरी के लिए निकले बुजुर्ग को ट्रैक्टर ने कुचला, मौत
फरीदाबाद, 9 मई (हि.स.)। नगर के अनखीर चौक के पास सड़क किनारे साइकिल के साथ खड़े बुजुर्ग मजदूर को रॉन्ग साइड से आ रहे ट्रैक्टर ने कुचल दिया, जिससे उनकी मौत हो गयी। पुलिस ने शव को बीके सिविल अस्पताल रखवाया गया।
अस्पताल में मृतक के बेटा ने बताया कि उसके पिता 62 वर्षीय मुनीराम मजदूरी करते थे। गुरुवार सुबह अपनी साइकिल से मजदूरी के लिए घर से निकले थे। अंखीर चौक स्थित माता वैष्णो मंदिर के पास रॉन्ग साइड से आ रहे एक ट्रैक्टर ने उन्हें कुचल दिया, जिससे उनकी मौक़े पर मौत हो गयी। उसने बताया कि चालक ट्रैक्टर छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए बीके सिविल अस्पताल पहुंचाया और ट्रैक्टर को जब्त कर लिया।
सूरज कुण्ड थाना इंस्पेक्टर शमशेर ने बताया कि मृतक के परिवार की शिकायत पर उन्होंने मामला दर्ज कर लिया है। ट्रैक्टर जब्त कर उसके चालक की खोज की जा रही है। पुलिस पोस्टमॉर्टम को रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।