फरीदाबाद: ट्राला की टक्कर से लोहे का बाॅक्स गिरा, सिक्योरिटी गार्ड की मौत
फरीदाबाद, 7 जनवरी (हि.स.)। सेक्टर-58 थाना क्षेत्र के एक उद्योग परिसर में ट्राला की टक्कर से लोहे का बाक्स सिक्योरिटी गार्ड के ऊपर गिर गया। इससे गार्ड की मौत हो गई। लापरवाही के आरोप में पुलिस ने ट्राला चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। चालक ट्राला को छोडक़र मौके से भाग गया था।
मृतक चंद्रशेखर मूल रूप से बिहार के जिला वैशाली के मदुरापुर के रहने वाला था। वह यहां परिवार के साथ सेक्टर-आठ सिही गांव में किराये के मकान में रहता था। वह सेक्टर-58 स्थित एक उद्योग में सिक्योरिटी गार्ड था। शनिवार को वह उद्योग में मौजूद था। इस दौरान वहां एक ट्राला आया। वह मुडऩे के लिए आगे-पीछे हो रहा था। अचानक ट्राला लोहे के एक बाक्स से टकरा गया, जो गार्ड चंद्रशेखर पर गिर गया। इससे चंद्रशेखर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। चंद्रशेखर की पत्नी पूजा की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।