घने कोहरे के चलते नाले में गिरी बोलेरो, चालक की मौत, परिचालक गंभीर
फरीदाबाद, 14 जनवरी (हि.स.)। ऑटोपिन झुगगी के पास घने कोहरे के चलते शनिवार देर रात एक बोलेरो पिकअप गाड़ी नाले में गिर गई। हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि परिचालक की हालत नाजुक बनी हुई है, जिसे उपचार के लिए जिला सिविल अस्पताल बादशाह खान में दाखिल करवाया गया है।
घटना की जानकारी देते हुए स्थानीय राजेश ने बताया कि वह रात को जगे हुए थे, तभी शोर की आवाज उन्हें बाहर से सुनाई दी, जिसके बाद जब वह बाहर निकले और देखा तो एक बोलेरो पिकअप गाड़ी नाले में गिरी हुई थी। आसपास के लोग बचाओ-बचाओ चिल्ला रहे थे। उन्होंने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने दमकल विभाग को इसकी सूचना दी। कड़ी मशक्कत के बाद नाले में गिरी गाड़ी को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक चालक की मौत हो चुकी थी, जिसकी पहचान नहीं हो पाई है। मृतक की उम्र लगभग 30 वर्ष थी। राजेश ने बताया कि उसके साथ बैठे लगभग 20 वर्षीय परिचालक को उन्होंने नहला धुलाकर आग जलाकर उसे सर्दी से बचाया। बाद में उसे बादशाह खान सिविल अस्पताल में भिजवाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बादशाह खान सिविल अस्पताल में भिजवा दिया। राजेश के मुताबिक जब गाड़ी को बाहर निकल गया तो उसके नीचे एक साइकिल भी फंसी नजर आई। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि साइकिल सवार भी इस गाड़ी की चपेट में आया है। शायद उसका शव भी नाले में फंसा हुआ है, जिसकी तलाश सुबह जेसीबी की मदद से की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।