फरीदाबाद:तेज रफ्तार का कहर, दो कारों में फंसी बाइक,युवक की मौत

फरीदाबाद:तेज रफ्तार का कहर, दो कारों में फंसी बाइक,युवक की मौत
WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद:तेज रफ्तार का कहर, दो कारों में फंसी बाइक,युवक की मौत


फरीदाबाद, 25 फरवरी (हि.स.)। फरीदाबाद के सेक्टर- 28 में बीती रात दो कारों और बाइक की टक्कर हो गई। हादसे में बाइक के परखच्चे उड़ गए और कारों के बीच फंसे युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। दोनों कारों में काफी क्षति पहुंची, लेकिन कारों के एयरबैग खुल जाने से इनके ड्राइवर सुरक्षित रहे।

हादसा सेक्टर 28 स्थित केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर के आवास और कार्यालय से चंद कदमों की दूरी पर हुई। जानकारी अनुसार फरीदाबाद के सेक्टर 18 में परिवार के साथ रहने वाला अरविंद एक निजी कंपनी में काम करता था। उसके चाचा श्याम सिंह के मुताबिक अरविंद की उम्र 28 वर्ष थी। वह बाइक से आ रहा था। इसी बीच दो तेज रफ्तार कार वहां पहुंची।

कार ने ओवरटेक करते हुए उनके भतीजे की बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद बाइक दोनों गाडिय़ों के बीच में आ गई और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। अरविंद की मौके पर ही मौत हो गई। श्याम सिंह के मुताबिक उनका भतीजा अरविंद एक कोल्ड ड्रिंक बनाने वाली कंपनी में मार्केटिंग का काम करता करता था। वह फरीदाबाद के सेक्टर-18 में अपनी पत्नी और एक ढाई साल के बच्चे के साथ रह रहा था। श्याम सिंह ने बताया कि यदि कार की ज्यादा स्पीड न होती तो यह हादसा न होता। पुलिस हादसे को लेकर छानबीन कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story