फरीदाबाद: केजीपी एक्सप्रेस-वे पर पिकअप ने दो शख्स को रौंदा, एक की मौत दूसरा घायल

फरीदाबाद: केजीपी एक्सप्रेस-वे पर पिकअप ने दो शख्स को रौंदा, एक की मौत दूसरा घायल
WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद: केजीपी एक्सप्रेस-वे पर पिकअप ने दो शख्स को रौंदा, एक की मौत दूसरा घायल


फरीदाबाद, 4 जनवरी (हि.स.)। कुंडली-गाजियाबाद-पलवल (केजीपी) एक्सप्रेस-वे पर छांयसा के पास गुरुवार को पिकअप ने पैदल जा रहे एक व्यक्ति को अपनी चपेट में ले लिया। इसमें सतीश नामक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों नोएडा किसी जगह दिहाड़ी पर काम करके एक ट्रक में बैठ कर आए थे और छांयसा टोल पर उतरे थे। वे पैदल गांव मोठूका नंगला जा रहे थे।

गांव नंगला मोठूका के रहने वाले छोटू ने बताया कि वह दिहाड़ी पर काम करते हैं। गुरुवार दोपहर बाद ढाई बजे वह अपने भाई सुंदर और मामा सतीश निवासी गांव राजपुर फाजिल्का पंजाब के साथ नोएडा में दिहाड़ी पर काम करके एक ट्रक में बैठ कर आए थे। ट्रक से केजीपी पर छांयसा टोल के पास उतर गए। छोटू का कहना है कि वह लघुशंका करने के लिए पीछे रुक गया और भाई सुंदर और मामा सतीश दोनों पैदल-पैदल नंगला मोठूका जाने के लिए सडक़ पर चल दिए। तभी पीछे से एक पिकअप आई और उन दोनों को टक्कर मार कर मौके से भाग गई। वह दौड़ कर घटना स्थल पर पहुंचा तो सतीश और सुंदर दोनों की सांसें चल रही थी। इन दोनों के मोबाइल फोन दुर्घटना में टूट चुके थे। नजदीक खेत में काम करने वाले किसान के पास वह दौड़ कर गया और उसके मोबाइल फोन से नंगला मोठूका में स्वजन को सूचना दे दी।

तभी मौके पर एनएचएआई की एंबुलेंस आ गई। दोनों को उस एंबुलेंस में लेकर एक निजी अस्पताल पहुंचे तो डाक्टरों ने 50 वर्षीय सतीश को मृत घोषित कर दिया, जबकि सुंदर को घायल अवस्था में एक निजी अस्पताल में दाखिल करा दिया। जहां पर उसका उपचार किया जा रहा है। थाना छांयसा प्रभारी ब्रह्म सिंह का कहना है कि मृतक का बादशाह खान अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव स्वजन को सौंप दिया। अज्ञात चालक के खिलाफ लापरवाही और तेज गति से वाहन चलाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव

Share this story