फरीदाबाद: सडक़ दुर्घटना मामले में दोषी थार चालक गिरफ्तार

फरीदाबाद: सडक़ दुर्घटना मामले में दोषी थार चालक गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद: सडक़ दुर्घटना मामले में दोषी थार चालक गिरफ्तार


हादसे में बाप-बेटी की हुई थी मौत, मां-बेटी है आईसीयू में

फरीदाबाद, 30 अप्रैल (हि.स.)। सेक्टर-12 लेबर कोर्ट के पास स्कूटी पर अपनी दो बच्चियों के साथ जा रहे दंपत्ति को टक्कर मारने वाले दोषी थार गाड़ी के चालक को थाना सेंट्रल पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम धर्मबीर (35) है, जो फरीदपुर का रहने वाला है। वह प्रॉपर्टी डीलर का काम करता है। घटना सोमवार रात की है।

35 वर्षीय दयानंद अपनी पत्नी दिव्या और दो बेटियों भूमि (2) तथा दिशा (1) के साथ लेबर कोर्ट के पास से जा रहे थे। इस दौरान उनका थार गाड़ी से एक्सीडेंट हो गया। सूचना मिलते ही डायल 112 पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और आमजन की मदद से घायलों को तुरंत सेक्टर 10 स्थित पार्क हॉस्पिटल ले जाया गया। लडक़ी दिशा की रास्ते में तथा दयानंद की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। अन्य दो घायल आईसीयू में भर्ती हैं। सेंट्रल थाने में पीडि़त की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके आरोपी की तलाश की गई।

पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए और आसपास के लोगों से पूछताछ की गई जिसके आधार पर आरोपी धर्मबीर को काबू किया गया और वारदात में प्रयोग गाड़ी बरामद की गई। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी अपने दोस्त जयप्रकाश निवासी भतोला, फरीदाबाद की यह थार गाड़ी मांग कर ले गया था जिसका एक्सीडेंट हो गया और डर के कारण वह मौके से फरार हो गया था जिसे पुलिस ने बाद में काबू कर लिया। पुलिस द्वारा मामले में आरोपी से पूछताछ की जा रही है और पूछताछ के पश्चात कानून के तहत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story