फरीदाबाद: घने कोहरे के कारण कार से टकराया ऑटो, छह सवारियां जख्मी
फरीदाबाद, 27 दिसंबर (हि.स.)। घने कोहरे के चलते बुधवार को राष्ट्रीय राजमार्ग पर ऑटो सडक़ पर खड़ी कार से टकरा गई। इस हादसे में ऑटो में सवार छह सवारियां घायल हो गई। यह हादसा ओल्ड फरीदाबाद में हुआ। हादसा देख राहगीरों ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया।
ऑटो में सवार एक सवारी संजय ने बताया कि वह लोग बल्लभगढ़़ की ओर से सवार होकर बदरपुर बॉर्डर की ओर जा रहे थे कि तभी ओल्ड फरीदाबाद चौक पर एक कार खड़ी थी। वह घने कोहरे के चलते नजर नहीं आई। इसी बीच ऑटो की उस कार में भिड़ंत हो गई। इस हादसे में ऑटो को भारी नुकसान हुआ, लेकिन इस हादसे के बार कार चालक तुरंत मौके से फरार हो गया। घायलों में से एक सवारी की हालत गंभीर है बाकि लोगों को मामूली चोटों लगी हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।