फरीदाबाद: हरियाणा में बड़े स्तर पर शराब घोटाला, सरकार मौन: अनुराग ढांडा

फरीदाबाद: हरियाणा में बड़े स्तर पर शराब घोटाला, सरकार मौन: अनुराग ढांडा
WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद: हरियाणा में बड़े स्तर पर शराब घोटाला, सरकार मौन: अनुराग ढांडा


आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष बोले, चुनावों के लिए पार्टी पूरी तरह से है तैयार

फरीदाबाद, 16 नवम्बर (हि.स.)। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा ने यमुनानगर और अंबाला में जहरीली शराब से हुई लोगों की मौत को लेकर खट्टर सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि पूरे हरियाणा में सरकार की साठगांठ से अवैध शराब का कारोबार चल रहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में बड़े स्तर पर शराब घोटाला हो रहा है और लोगों की मौत हो रही है, लेकिन यहां सीबीआई व ईडी से इस मुद्दे की जांच की कोई जरूरत भाजपा को नहीं दिख रही। भाजपाईयों को दिल्ली में शराब का घोटाला दिखता है, हरियाणा में नहीं। वे गुरुवार को सेक्टर-11 स्थित आम आदमी पार्टी के जिला कार्यालय पर पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे।

इस मौके पर उनके साथ मुख्य रूप से आम आदमी पार्टी के लोकसभा अध्यक्ष पंडित राजेंद्र शर्मा, जिलाध्यक्ष हरेंद्र भाटी, प्रदेश सह सचिव राकेश भड़ाना, प्रदेश प्रवक्ता नरेश शर्मा, लीगल सेल अध्यक्ष हरियाणा मोक्ष पसरीचा मौजूद थे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने लोगों की जिंदगी इतनी सस्ती कर दी कि लोग शराब पीकर मर रहे है। फरीदाबाद की डेवलपमेंट हरियाणा की शुरूआत में हुई, यहां इंडस्ट्रीज आई, लेकिन दिल्ली के साथ होने के बावजूद उसके मुकाबले में यह जिला नहीं पहुुंच पाया। आठ सालों में दिल्ली में सरकार ने निशुल्क बस यात्रा, शानदार स्कूल, शानदार अस्पताल, कूड़ा निस्तांरण के लिए कदम उठाए, जबकि फरीदाबाद में आज भी कूड़े के पहाड़ खड़े है।

बडा मुददा यह है कि नगर निगम को टैक्स देने के बावजूद लोग सुविधाओं से वंचित है, यहां अपना कर्तव्य निभाने के बाद भी लोग थर्ड क्लास जिंदगी जी रहे है, जबकि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर लोगों को फर्स्ट क्लास सिटीजन की सुवधिाएं दी जाएगी। स्मार्ट सिटी के मुद़्दे पर अनुराग ढांडा ने कहा कि स्मार्ट सिटी प्रधानमंत्री मोदी जी शाम को शुरू करते है और सुबह उठते ही प्रोजेक्ट खत्म हो जाता है, सपनों में 100 स्मार्ट सिटी की बातें की गई, जबकि जमीनी स्तर पर किसी पैरामीटर पर एक भी स्मार्ट सिटी आज तक नहीं बनी। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद में लोग बिजली के बिलों, सिक्योरिटी राशि, अस्पताल, जनसमस्याओं व महंगाई आदि से परेशान है, सरकार उनकी ओर कोई ध्यान नहीं दे रही। प्रदूषण के मुद्दे पर अनुराग ढांडा ने कहा कि यह गंभीर विषय है और हम सबको मिलकर इसका निराकरण करना चाहिए।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story