फरीदाबाद : तिगांव से आआप प्रत्याशी की पत्नी की कार पर हमला
चुनाव प्रचार के दौरान हुई वारदात
फरीदाबाद, 18 सितंबर (हि.स.)। तिगांव विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी आभाष चंदेला की पत्नी की कार पर किसी अज्ञात युवक ने हमला कर दिया। उस दौरान कार में कई महिलाएं थीं। कार का शीशा किसी हथियार से वार कर तोड़ा गया। महिलाओं को गाली दी और दोबारा प्रचार न करने की धमकी दी।
इस मामले की शिकायत भूपानी थाने में दी। पुलिस ने शिकायत पर जांच शुरू कर दी है। आभाष चंदेला ने बताया कि मंगलवार को उनकी पत्नी बबीता व अन्य महिलाएं दो कार में भूपानी के मक्कड़ फार्म के आसपास प्रचार कर रही थीं। तभी बाइक पर एक युवक आया और कार के आगे आकर रुक गया। गाली देने लगा और धमकी दी। कार पर हमला करने से शीशे का कांच अंदर गिरा। उन्होंने बताया कि वह इस तरह के हमले से डरने वाले नहीं हैं। इस मामले की जांच होनी चाहिए और आरोपित गिरफ्तार होना चाहिए।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।