फरीदाबाद : बल्लभगढ़ में बनेगा दो सौ बेड का अस्पताल

WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद : बल्लभगढ़ में बनेगा दो सौ बेड का अस्पताल


फरीदाबाद, 26 अप्रैल (हि.स.)। बल्लभगढ़ विधानसभा में 200 बेड़ का अस्पताल बनाया जाएगा। जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई है। अस्पताल की फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार करने की जिम्मेदारी पीडब्ल्यूडी (लोक निर्माण विभाग ) को दी गई है। बल्लभगढ़ में 200 बेड़ के अस्पताल बन जाने से हजारों लोगों को इसका फायदा होगा। अभी बल्लभगढ़ के लोगों को इलाज के लिए बीके अस्पताल जाना पड़ता है। बल्लभगढ़ में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बना हुआ है। जहां पर लोगों को पूरी तरह से इलाज नही मिल पाता। जिसके कारण लोगों को की प्रकार के टेस्ट कराने के लिए बीके अस्पताल के चक्कर लगाने पड़ते है। दूसरा यहां पर मरीजों को ज्यादा संख्या में एडमिट करने की क्षमता भी नही है। बल्लभगढ़ में 200 बेड़ का अस्पताल बन जाने से बीके अस्पताल पर पडऩे वाले अतिरिक्त मरीजों का भार कम होगा। जिसका मुख्य कारण यह है कि अभी तक बल्लभगढ़ के मरीजों को बीके अस्पताल पर ही निर्भर रहना पड़ रहा है। बल्लभगढ़ में ही सभी सुविधा मिल जाने के बाद बीके आने वाले मरीजों की संख्या में भारी कमी देखने को मिलेगी। फरीदाबाद स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी सीएमओ डॉ एमपी सिंह ने शनिवार को बताया कि अस्पताल बनाने को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने बल्लभगढ़ की जनसंख्या, ओपीडी, आईपीडी रिपोर्ट मांगी है। जिसके बाद रिपोर्ट के अनुसार जगह और अन्य कार्यों की तैयारी की जाएगी। इसके लिए फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार पीडब्ल्यूडी को दी गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर

Share this story