फरीदाबाद : 53 शस्त्र धारकों के लाइसेंस किए रद्द

फरीदाबाद : 53 शस्त्र धारकों के लाइसेंस किए रद्द
WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद : 53 शस्त्र धारकों के लाइसेंस किए रद्द


फरीदाबाद, 18 नवम्बर (हि.स.)। शस्त्र लाइसेंस की शर्तों को पूरा नहीं करने और लाइसेंस रिन्यू नहीं करवाने पर ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर ओपी नरवाल ने 53 शस्त्र धारकों के शस्त्र लाइसेंस रद्द किए हैं। इससे पहले अक्टूबर माह में भी 64 लाइसेंस धारकों के लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई की गई थी।

शस्त्र लाइसेंस नियमों के अनुसार समय-समय पर लाइसेंस का नवीनीकरण करवाया जाना अनिवार्य है। इस प्रकार अब तक 117 शस्त्र लाइसेंस को रद्द किया जा चुका है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि शस्त्र लाइसेंस का लाइसेंस धारक को नवीनीकरण की तारीख से 60 दिन पहले सरल पोर्टल पर अप्लाई करना होता है ताकि समय रहते लाइसेंस रिन्यू हो सके, लेकिन कुछ शस्त्र धारकों ने पिछले एक से पांच वर्षों से भी अधिक समय में लाइसेंस को रिन्यू नहीं करवाया है। स्क्रूटनी करने पर पाया गया कि 248 लाइसेंस धारक ऐसे हैं, जिन्हें लाइसेंस रिन्यू करवाए 5 साल से अधिक हो चुके हैं तथा 52 ऐसे हैं जिन्हें 4-5 साल हो चुके हैं। ऐसे शस्त्र धारकों की लिस्ट बनायी जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/सुमन/वीरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story