फरीदाबाद: 36 किलोग्राम पटाखों सहित आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
फरीदाबाद, 6 नवम्बर (हि.स.)। क्राइम ब्रांच सेक्टर-48 प्रभारी जगबीर सिंह की टीम के द्वारा अवैध पटाखों सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने सोमवार को बताया कि गिरफ्तार किया गया आरोपी टीकाराम फरीदाबाद की संजय कॉलोनी सेक्टर-23 का रहने वाला है।
आरोपी को क्राइम ब्रांच टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना मुजेसर के एरिया से काबू किया है। आरोपी से मौके पर 36 किलोग्राम पटाखे बरामद किए गए। आरोपी के खिलाफ थाना मुजेसर फरीदाबाद में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। आरोपी से पूछताछ में साने आया कि आरोपी ने दीवाली के मौके पर ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए अपने घर पर दीवाली से पहले ही प्रतिबंधित पटाकों काे स्टॉक कर लिया था। आरोपी पलवल के किसी अनजान व्यक्ति से पटाखे खरीद कर लाया था।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।