फरीदाबाद: साढ़े 23 लाख मतदाता करेंगे प्रत्याशी के भाग्य का फैसला
फरीदाबाद, 18 मार्च (हि.स.)। लोकसभा चुनावों की घोषणा हो चुकी है। फरीदाबाद में छठे चरण यानी 25 मई को वोटिंग होगी। फरीदाबाद लोकसभा सीट पर इस बार मतदाताओं की संख्या बढ़ गई है। फरीदाबाद सीट में दो जिले फरीदाबाद व पलवल आते हैं। जिले में बडख़ल, फरीदाबाद, एनआइटी, तिगांव, बल्लभगढ़ और पृथला छह विधानसभा सीटें और पलवल जिले की तीन पलवल, हथीन व होडल सीटें लोकसभा क्षेत्र में आती हैं।
लोकसभा क्षेत्र में 2354729 मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य विधाता बनेंगे। इनमें 1279461 पुरुष मतदाता हैं और 1075149 महिला मतदाता हैं और 119 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं। लोकसभा चुनाव में नवमतदाता भी मतदान करने को लेकर उत्सुक हैं। मतदान के काबिल हो चुके 18 वर्ष से अधिक उम्र के ऐसे मतदाताओं ने वोट भी बनवाए हैं। इनमें लोकसभा चुनाव में फरीदाबाद जिला के 23 हजार 163 युवा पहली बार मतदान करेंगे। पलवल में यह संख्या 9976 है। अपने जिले में सबसे ज्यादा तिगांव विधानसभा क्षेत्र में मतदाता हैं, जिनकी संख्या 346581 है। इनमें 190803 पुरुष और 155756 महिला मतदाता है। इनमें 23 ट्रांसजेंडर हैं। बडख़ल विधानसभा क्षेत्र में वोटर हैं, जिनकी संख्या 314694 है। एनआइटी विधानसभा क्षेत्र में भी तीन लाख से अधिक वोटर हैं। होडल विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम 190382 मतदाता हैं। इनमें 102423 पुरुष और 87943 महिला मतदाता व 16 ट्रांसजेंडर हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।