फरीदाबाद: 20 कालोनियों को वैध करने के लिए भेजा प्रस्ताव

फरीदाबाद: 20 कालोनियों को वैध करने के लिए भेजा प्रस्ताव
WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद: 20 कालोनियों को वैध करने के लिए भेजा प्रस्ताव


फरीदाबाद, 11 मार्च (हि.स.)। जिले में शहरी क्षेत्र से बाहर बसी हुई कॉलोनियों को भी सरकार वैध करने की तैयारी कर रही है। सरकार ने हाल में ही राजस्व संपदा में बसी 30 कॉलोनियों को नियमित किया था। ताकि, लोगों को वहां पर मूलभूत सुविधाएं मिल सके। अब जिला नगर योजनाकार की ओर से सरकार को 20 नई कॉलोनियों का प्रस्ताव भेजा गया है।

यह कॉलोनी गांव की राजस्व संपदा में बसी हुई है। उम्मीद जताई जा रही है सरकार की ओर से 20 कॉलोनियों को जल्द ही वैध कर दिया जाएगा। इससे पहले सरकार नगर निगम की जमीन पर बसी 104 कॉलोनियों को नियमित कर चुकी है। गांव की कृषि जमीन पर बसने वाली कॉलोनियों में लोगों को प्लाट तो सस्ते मिल जाते हैं, लेकिन जगह अप्रूव नहीं होने की वजह से तोडफ़ोड़ का डर सताता रहता है। ऐसी कॉलोनियों में जिला नगर योजनाकार की ओर से आए दिन तोडफ़ोड़ कर दी जाती है। इससे लोगों को काफी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है। वहीं ऐसी कॉलोनियों में प्रदेश सरकार की ओर मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं करवाई जाती।

इन कॉलोनियों में सीवर और पानी की लाइन नहीं डाली जाती। जिला नगर योजनाकार की ओर से जिन कॉलोनियों को वैध करने का प्रस्ताव भेजा गया है उसमें 25 से 30 प्रतिशत की आबादी बसी हुई हैं। इन कॉलोनियों को वैध करने के बाद सरकार की इन कॉलोनियों में विकास कार्य शुरू करवाएं जाएंगे। इन कॉलोनियों को लेकर जिला नगर योजनाकार की ओर से सरकार को यह भी जानकारी भेजी गई है कि किन किन चीजों की कमी है। क्योंकि सरकार चाहती है कि कॉलोनियों को वैध करने के बाद इन कॉलोनियों में सीवर, पानी, बिजली का प्रबंध हो इसके अलावा सामुदायिक भवन, पार्क आदि की भी व्यवस्था की जाए। उम्मीद है कि लोकसभा चुनावों के बाद इन कालोनियों में विकास कार्य शुरू हो सकता है। जिला नगर योजनाकार राजेंद्र शर्मा का कहना है कि सरकार गांवों की राजस्व संपदा में बनी 20 नई कॉलोनियों की सूची भेजी गई है। इससे पहले सरकार की ओर से 30 कॉलोनियों को वैध किया गया था।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story