18 महीने से लापता लड़की को पर्वतीया कालोनी से तलाशा
फरीदाबाद, 7 जून (हि.स.)। क्राइम ब्रांच कैट तथा पुलिस चौकी पर्वतीय कॉलोनी की टीम ने 18 महीने से लापता लडक़ी को बरामद करने में सफलता हासिल की है। पुलिस प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि नवंबर 2022 में सारन थाने में 17 वर्षीय नाबालिक लडक़ी के लापता होने की शिकायत दर्ज की गई थी। नाबालिक लडकी अपने घर से बिना बताए निकल गई थी जिसको परिजनों के द्वारा काफी तलाश किया गया परंतु उसका कुछ पता नहीं चला।
शिकायत के आधार पर थाने में मुकदमा दर्ज करके लडक़ी की तलाश के लिए टीम गठित की गई, जिन्होंने आसपास के एरिया में लडक़ी के बारे में पूछताछ की गई, सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी सहायता से लडक़ी की तलाश करने का प्रयास किया परंतु लडक़ी की कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई। पुलिस टीम द्वारा लड़की की तलाश के लिए बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, मेट्रो स्टेशन इत्यादि स्थानों पर चेकिंग की गई, परंतु उसका कुछ पता नहीं चला। 18 महीने पश्चात अब लड़की के फरीदाबाद में होने का पता चला जिसके पश्चात पुलिस टीम ने गुप्त सूत्रों और तकनीकी सहायता के आधार पर लडक़ी को फरीदाबाद के एनआईटी बस स्टैंड के पास से सकुशल बरामद कर लिया। लड़की से बातचीत करने पर सामने आया कि वह इंस्टाग्राम पर एक रोहित नाम के लड़के के संपर्क में थी, जो एक दिन परिवार में किसी बात को लेकर हुए झगड़े के कारण नाराज होकर लड़की घर से निकल गई जो अपने दोस्त के कहने पर मध्य प्रदेश चली गई और उसके बाद वह फरीदाबाद आ गई और अपने दोस्त के साथ रहने लगी थी जिसे पुलिस द्वारा सकुशल बरामद किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/सुमन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।