फरीदाबाद: लापता 17 वर्षीय किशोर का मिला शव, हत्या की आशंका

फरीदाबाद: लापता 17 वर्षीय किशोर का मिला शव, हत्या की आशंका
WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद: लापता 17 वर्षीय किशोर का मिला शव, हत्या की आशंका


फरीदाबाद, 25 दिसंबर (हि.स.)। रामनगर इलाके में दो दिन से लापता 17 वर्षीय किशोर का शव मिलने से सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। वहीं पुलिस ने सोमवार को शव का सिविल अस्पताल बादशाह खान में पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

मृतक के चाचा पुष्पेंद्र ने बताया कि उनका भतीजा 17 वर्षीय सुमित बीते शनिवार से लापता था, वह नौंवीं कक्षा में एक सरकारी स्कूल में पढ़ता था। बीते शनिवार को लगभग दो बजे घर से निकला था, लेकिन जब देर शाम तक वह वापिस नहीं आया तो उसकी आसपास तलाश की गई। अगले दिन सुबह भी जब वह घर नहीं पहुंचा तो शाम तक उसकी तलाश करने के बाद सुमित के दादा मोजीराम सेक्टर-11 पुलिस चौकी में शिकायत लेकर गए। पुलिस उनके घर आई और पूछताछ की लेकिन पुलिस को इसके बारे में कुछ नहीं पता चला। वह लोग खुद ही ओल्ड फरीदाबाद के जीआरपी थाने में गए।

उन्होंने सुमित के बारे में पूछताछ की तो जीआरपी थाना इंचार्ज राजपाल ने बताया कि वह लगभग 17-18 वर्षीय किशोर का शव शनिवार को कृष्णा कालोनी और नीलम फ्लाईओवर के बीच में रेलवे ट्रैक पर पड़ा हुआ मिला था, शव को पहचान और पोस्टमार्टम के लिए बीके अस्पताल के शव गृह में रखवाया हुआ है। जब वह लोग अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचे और शव देखा तो वह सुमित का ही शव था। मृतक किशोर के चाचा पुष्पेंद्र का कहना है कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। आखिर में सुमित का शव रेलवे टै्रक पर कैसे पहुंचा यह तो पुलिस के जांच के बाद ही पता चलेगा। पुलिस इस मामले में गहनता से जांच कर रही है ताकि मामले की खुलासा हो सके। वहीं पुष्पेंद्र ने बताया कि सुमित के पिता की दस साल पहले मौत हो चुकी है, घर में उसकी छोटी बहन तान्या और मां सुदेश है।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story