फरीदाबाद: 17 लाख की नगदी लेकर फरार हुआ नौकर पुलिस ने दबोचा

WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद: 17 लाख की नगदी लेकर फरार हुआ नौकर पुलिस ने दबोचा


फरीदाबाद, 23 जून (हि.स.)। 20 साल से नौकरी पर रखे नौकर का पैसे देखकर ईमान डोल गया और वह मालिक के घर से 17 लाख की नगदी लेकर फरार हो गया। अपराध शाखा सेक्टर-65 पुलिस ने आरोपी नौकर और उसके भाई को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 13 लाख रूपए नगद बरामद कर लिए है।

पुलिस प्रवक्ता ने रविवार को बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में बबलू (37) तथा रिंकू (30) का नाम शामिल है आरोपी उत्तर प्रदेश के आदलपुर गांव के रहने वाले हैं जिसमें आरोपी रिंकू अपने गांव में ही रहता था और आरोपी बबलू फरीदाबाद के सेक्टर-7ए में एक डॉक्टर के पास नौकरी करता था और उसके घर में तीसरी मंजिल पर रहता था। आरोपी बबलू ने डॉक्टर के घर से 17 लाख रुपए चोरी किए थे। मामले में पीडि़त डॉक्टर अपना क्लीनिक चलाते थे, जहां पर आरोपी बबलू केयरटेकर और ड्राइवरी का काम करता था। आरोपी बबलू पिछले करीब 20 साल से डॉक्टर के यहां नौकरी करता था और उनका सारा काम संभालता था। पुलिस को दी अपनी शिकायत में डॉक्टर ने बताया कि उसने अपने मकान की अलमारी में 17 लाख रुपए रखे थे, जो चोरी हो गए हैं।

पीडि़त की शिकायत के आधार पर थाना सेक्टर 8 में चोरी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके मामले में जांच की गई, जिसमें पुलिस जांच के दौरान नौकर बबलू पर शक हुआ। गहनता से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसने 8 जून को डॉक्टर की पत्नी को पैसे रखते हुए देख लिया था। उसके मन में लालच आ गया और उसने 9 जून की रात पेचकस से अलमारी खोलकर उसने 17 लाख रुपए चोरी कर लिए।

आरोपी बबलू को गिरफ्तार करके दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया, जिसमें पुलिस रिमांड के दौरान उसने बताया कि यह सारे पैसे उसने अपने भाई रिंकू को दे दिए। आरोपी बबलू की जानकारी के आधार पर पुलिस ने आरोपी रिंकू को उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया और उसके कब्जे से 13 लाख रुपए बरामद किए। आरोपी रिंकू नशेड़ी किस्म का व्यक्ति है जो जुआ खेलता है। आरोपी रिंकू साढे तीन लाख रुपए जुए में हार गया और 50 हजार रुपए उसने नशे में खर्च कर दिए।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story