फरीदाबाद: पुलिस आयुक्त ने 13 पुलिसकर्मियों को चुना हीरो ऑफ द वीक

फरीदाबाद: पुलिस आयुक्त ने 13 पुलिसकर्मियों को चुना हीरो ऑफ द वीक
WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद: पुलिस आयुक्त ने 13 पुलिसकर्मियों को चुना हीरो ऑफ द वीक


प्रथम श्रेणी प्रशंसा पत्र देकर किया प्रोत्साहित

फरीदाबाद, 4 दिसंबर (हि.स.)। पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य ने ड्यूटी के दौरान श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले पुलिसकर्मियों की हौसलअफजाई के लिए हीरो ऑफ द वीक अभियान की शुरुआत की है। अगर पुलिसकर्मियों के काम के लिए उनको प्रोत्साहित किया जएगा तो उनके कदम आगे बढक़र अपने काम को और ज्यादा मुस्तैदी से करेंगे। पुलिस के जवानों के द्वारा ईनामी आरोपियों, संगीन अपराधी, के अलावा गुमशुदा नाबालिग बच्चे, महिला व बुजुर्गों की तलाश किया गया है। सोमवार को 13 सर्वश्रेष्ठ पुलिसकर्मियों को प्रथम श्रेणी प्रशंसा पत्र व इनाम देकर उन्हें सम्मानित किया।

पुलिसकर्मियों द्वारा किए गए कार्यो की चाय पर चर्चा की गई। पुलिस आयुक्त ने श्रेष्ठ कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित करने के लिए पुलिस आयुक्त कार्यालय में बुलाया जहां पर पुलिसकर्मियों के कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें प्रशंसा पत्र व नकद इनाम देकर सम्मानित किया। हीरो ऑफ द वीक चुने गए पुलिसकर्मियो के साथ अपने कार्यालय में पुलिस आयुक्त ने चाय पर चर्चा की तथा पुलिसकर्मियों के द्वारा फील्ड में किस तरह से बेहतर कार्य किया जा सकता है इस पर चर्चा की। साथ ही सभी पुलिसकर्मियों को आमजन से फिल्ड में अपने व्यवहार को शालीनता से रखने की व ईमानदारी से कर्तव्य का निर्वाहन करने की बात कही।

सम्मानित किए गए पुलिसकर्मियों में हीरो ऑफ द वीक के तहत सराहनीय कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों में क्राइम ब्रांच बदरपुर बॉर्डर में तैनात एएसआई पंकज, क्राइम ब्रांच सेक्टर-30 में तैनात एएसआई प्रदीप व सिपाही संदीप, क्राइम ब्रांच सेक्टर-85 में तैनात मुख्य सिपाही सुरेन्द्र, मोबाइल फॉरेंसिक साइंस यूनिट पुलिस लाइन सेक्टर-30 में तैनात मुख्य सिपाही मनोज कुमार और महिला सिपाही पूजा, महिला थाना सेंट्रल में तैनात महिला एएसआई रजनी मजोका, थाना बीपीटीपी में तैनात एसआई सुनील व सिपाही बलकेश, पुलिस चौकी सेक्टर-7 में तैनात एएसआई जेल सिंह व सिपाही सुरेश कुमार, थाना मुजेसर में तैनात एएसआई विजेंद्र सिंह तथा थाना मुजेसर में तैनात एएसआई रामसिंह शामिल है।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story