फरीदाबाद: पुरानी रंजिश के चलते छात्र का अपहरण कर तोड़े हाथ-पांव
फरीदाबाद, 24 फरवरी (हि.स.)। शनिवार को यहां दर्जनभर बदमाशों ने 12वीं क्लास के छात्र का अपहरण कर लिया और मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। बाद में बदमाश छात्र को अधमरी हालत में पहलादपुर मोड़ के पास कच्चे रास्ते में फेंक कर फरार हो गए। पुलिस ने 12वीं कक्षा के छात्र को बादशाह खान सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया।
घायल 17 वर्षीय 12वीं के छात्र भारत मां मंजू ने बताया कि उनका बेटा भारत घर से अपने दो दोस्तों के साथ बाइक पर सवार होकर किसी काम के लिए निकला था। रास्ते में कुछ बदमाश आए जिन्होंने उनके बेटे और उसके दोस्तों की बाइक रुकवा ली और उनके बेटे को गाड़ी में डालकर अपहरण कर ले गए। इस घटना की जानकारी उनके बेटे के बाइक पर बैठे दोस्तों ने उन्हें फोन कर दी थी, जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस तुरंत एक्टिव मूड में आ गई और उनके बेटे की खोज और आरोपी की तलाश में जुट गई, लेकिन बदमाश पुलिस चकमा देकर फरार हो गए। कुछ देर बाद छात्र भारत पहलादपुर के पास कच्चे रास्ते में लहूलुहान हालत में पड़ा हुआ मिला।
घटना की सूचना मिलने के बाद परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। छात्र की मां मंजू ने बताया कि बदमाशों ने उनके बेटे के दोनों हाथ पांव लाठी डंडों और सरियों से मार कर तोड़ दिए हैं। मंजू के मुताबिक उनके बेटे के आगामी पांच तारीख से पेपर होने है। वहीं, उन्होंने बताया कि हमलावर बदमाश फतेहपुर गांव के रहने वाले हैं जो उनके गांव डीग से सटा हुआ है। कुछ दिन पहले उनके बेटे की किसी बात को लेकर उन बदमाशों से कहासुनी हुई थी, जिसके चलते बदला लेने के लिए बदमाशों ने प्लानिंग के तहत उनके बेटे का अपहरण किया और उस पर जानलेवा हमला किया है।
थाना सदर बल्लबगढ़ प्रभारी बसंत कुमार ने बताया कि 17 वर्षीय किशोर भारत का आरोपी सागर से कुछ दिन पहले झगड़ा हुआ था। पुरानी रंजिश के चलते आज भारत पर हमला हुआ है। घायल के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।