फरीदाबाद : 11 पुलिस कर्मचारी चुने गए 'हीरो ऑफ द वीक'
पुलिस आयुक्त ने प्रशंसा पत्र और नकद इनाम देकर किया प्रोत्साहित
फरीदाबाद, 10 अप्रैल (हि.स.)। पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य द्वारा ड्यूटी के दौरान श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले पुलिसकर्मियों की हौसला अफजाई करने के लिए शुरू किए गए अभियान ‘हीरो ऑफ द वीक’ के तहत 11 पुलिस कर्मचारियों का चयन किया गया।
पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य ने बुधवार को उक्त पुलिस कर्मचारियों को प्रशंसा पत्र एवं नकद इनाम देकर सम्मानित किया साथ ही पुलिस कार्यप्रणाली को बेहतर करने के लिए उनसे सुझाव व उनके व्यक्तिगत समस्या के बारे में पूछा। इस दौरान पुलिस आयुक्त ने अपने कार्यालय में चाय पर चर्चा करते हुए उनके कार्यों के अनुभवों के बारे में जाना। चुने गए पुलिस कर्मचारियों में थाना प्रबंधक छायंसा इंस्पेक्टर रणबीर, चालक सिपाही रविंद्र, पुलिस चौकी सिकरोना में तैनात एएसआई जयबीर, थाना मुजेसर में तैनात सिपाही गुरुनाम, थाना मुजेसर में तैनात सिपाही अदित्य, साइबर थाना एनआईटी में तैनात एएसआई जितेन्द्र, मुख्य सिपाही राकेश, सम्मन शाखा सेक्टर-12 में तैनात ईएसआई सफी मौहम्मद, डीआई ब्रांच में तैनात सिपाही मोहित, एम.टी. स्टाफ में तैनात मुख्य सिपाही नरेश कुमार आदि शामिल है।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।