फरीदाबाद : दस पुलिसकर्मियों को चुना 'हीरो ऑफ द वीक'

WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद : दस पुलिसकर्मियों को चुना 'हीरो ऑफ द वीक'


फरीदाबाद, 1 मई (हि.स.)। ड्यूटी के दौरान श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले पुलिसकर्मियों को पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य द्वारा हौसला अफजाई करने के लिए शुरू किए गए ‘हीरो ऑफ द वीक’ अभियान के तहत बुधवार को दस पुलिस कर्मियों को ‘हीरो ऑफ द वीक’ चुना गया। सम्मानित किए गए पुलिसकर्मियों के साथ चाय पर चर्चा कर उनके द्वारा किए गए कार्य के बारे में जाना गया। जिन पुलिसकर्मियों ने अपने क्षेत्र में अच्छा कार्य किया है उन्हें पुलिस आयुक्त ने अपने कार्यालय में चाय पर चर्चा करते हुए उनके कार्यों के अनुभवों के बारे में जाना गया।

सम्मानित किए गए पुलिसकर्मियों में क्राइम ब्रांच डीएलएफ में तैनात उप निरीक्षक विजय कुमार तथा मुख्य सिपाही जोगिंदर सिंह, क्राइम ब्रांच डीएलएफ के उपनिरीक्षक विजय, सूरजकुंड थाने में तैनात मुख्य सिपाही ज्योति प्रसाद, पुलिस चौकी संजय कॉलोनी में तैनात मुख्य सिपाही भारत सिंह तथा सिपाही मनजीत सिंह, पुलिस चौकी टाउन नंबर 3 में तैनात मुख्य सिपाही तिलक कुमार, पुलिस आयुक्त की एस्कॉर्ट गार्ड में तैनात सिपाही संदीप तथा सिपाही सुनील, पुलिस आयुक्त कार्यालय में तैनात मुख्य सिपाही परिवारा सिंह तथा सिपाही रिंकू शामिल हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story