फरीदाबाद: बुलेट की टक्कर से हुई महिला की मौत

फरीदाबाद: बुलेट की टक्कर से हुई महिला की मौत
WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद: बुलेट की टक्कर से हुई महिला की मौत


फरीदाबाद, 19 नवम्बर (हि.स.)। नेशनल हाईवे नंबर 19 पर ड्यूटी जा रही 24 वर्षीय महिला को तेज रफ्तार बुलेट ने टक्कर दे मारी। बुलेट का चालक घायल महिला को बल्लभगढ़ के सरकारी अस्पताल लेकर गया, जहां महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतका की पहचान शारदा के रूप में हुई है। रविवार को पीड़ित परिवार ने पुलिस पर आरोपी बाइक चालक को भगाने का आरोप लगाया।

मृतका के भाई कृष्ण ने बताया कि बहन शारदा बल्लभगढ़ की सुभाष कालोनी में रहती थी, वह प्रतिदिन की तरह सेक्टर-58 किसी कंपनी में काम करने के लिए जा रही थी, सडक़ पार करते समय जेसीबी चौक पर एक बुलेट चालक ने उसे टक्कर मार दी और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। कृष्ण ने आरोप लगाया कि घटना के समय ट्रैफिक पुलिसकर्मी मौजूद थे, जिन्होंने बुलेट चालक को पकड़ लिया था, लेकिन फिर बाद में उसे छोड़ दिया। बुलेट चालक ही उसे बल्लभगढ़ सिविल अस्पताल में इलाज में भर्ती कराकर आया था, लेकिन डाक्टर के पास भर्ती कराने वाले बुलेट चालक का कोई रिकार्ड नहीं है और न ही वहां पर इसे एक्सीडेंट दर्शाया गया है। उसकी बहन शारदा को भर्ती करने के बाद बुलेट चालक फरार हो गया। चालक को भगाने में पुलिस ने मदद की है। वह चाहते है कि इस मामले में पुलिस बुलेट चालक के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही करें क्योंकि उसकी बहन शारदा के दो छोटे छोटे बच्चे थे जो अब अनाथ हो गए है उन्हें न्याय मिलना चाहिए।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story