फरीदाबाद: छह पुलिसकर्मियों को चुना हीरो ऑफ द वीक
फरीदाबाद, 21 नवंबर (हि.स.)। पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य ने पुलिसकर्मियों को प्रोत्साहित करने के लिए हीरो आफ द वीक अभियान की शुरुआत की थी। जिसमें हर सप्ताह अच्छा कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जाता है और पुलिस आयुक्त द्वारा उनके साथ चाय पीकर उनके कार्यों की समीक्षा की जाती है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि पुलिस आयुक्त द्वारा शुरू किए गए इस अभियान के तहत जो पुलिसकर्मी सप्ताह में बेहतर कार्य करेगा, उसे एक प्रशंसा पत्र देने के साथ ही पुलिस आयुक्त कार्यालय के मुख्य द्वार पर उसकी एक बड़ी फोटो हीरो आफ द वीक लगाई जाएगी। इस अभियान से पुलिसकर्मियों में नई ऊर्जा आ रही है। इस पर इस सप्ताह श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 6 पुलिसकर्मियों को हीरो ऑफ द वीक चुना गया है, जिनमें क्राइम ब्रांच सेक्टर 48 में तैनात एएसआई अमित कुमार, क्राइम ब्रांच एनआईटी में तैनात एएसआई सुरेश, क्राइम ब्रांच उंचागांव में तैनात मुख्य सिपाही मो.रहीश, थाना सदर बल्लबगढ में तैनात मुख्य सिपाही चरणसिंह, थाना सदर बल्लबगढ में तैनात मुख्य सिपाही रणधीर सिंह तथा पुलिस आयुक्त कार्यालय के आईटी सेल में तैनात जितेन्द्र कुमार शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।