फरीदाबाद:पुलिस ने दबोचे दो चोर, घरेलू सामान किया बरामद
फरीदाबाद, 13 अक्टूबर (हि.स.)। घर से चोरी के मामले में अपराध शाखा सेक्टर 48 की टीम ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से चोरी के 2 गैस सिलेंडर बरामद किए हैं। दूसरी तरफ वाहन चोरी व अन्य चोरी करने वाले आरोपी को अपराध शाखा उंचा गांव की टीम ने गिरफ्तार किया है। उससे मोटरसाइकिल व 5200 रुपए बरामद किए गए हैं।
पुलिस प्रवक्ता ने रविवार काे बताया कि यशपाल निवासी डबुआ कालोनी ने अपनी शिकायत में बताया कि उसके घर गैस के दो सिलेंडर खाली रखे थे। इनको सन्नी ने चोरी किया है। इस की शिकायत पर थाना डबुआ में चोरी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया था। अपराध शाखा टीम ने सन्नी को डबुआ कॉलोनी से गिरफ्तार किया है।
सन्नी मूल रूप से बिहार के भागलपुर जिले का तथा वर्तमान में उत्तम नगर का रहने वाला है। आरोपी से पूछताछ में दो गैस सिलेंडर बरामद किए गए हैं। दूसरी तरफ तरफ पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया वाहन चोर आरिश जीवन नगर पार्ट-1 गौच्छी का रहने वाला है। उसे बल्लबगढ़ बस स्टैण्ड से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में मोटरसाइकिल बाइपास रोड सेक्टर-2 झुग्गियों से मोटरसाइकिल बरामद हुई है। आरोपी ने मोटरसाइकिल को सेक्टर-28 एरिया से चोरी किया था। आरोपी से एक अन्य गुरुद्वारा से चोरी की वारदात का खुलासा हुआ। इसमें आरोपी ने 12 हजार रुपए व अनाज का कट्टा चोरी किया था। आरोपी ने अनाज के कट्टे को किसी रास्ते में जाते हुए व्यक्ति को 500 रुपए में बेच दिया। उसके घर से 5200 रुपए नकद बरामद हुए है। आरोपी नशे का आदि है। आरोपी को पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।