मेरे लिए कुरान व शिव पुराण एक समान: मास्टर सलीम
कैथल, 31 अक्टूबर (हि.स.)। गांव सलेमपुर स्थित मां ज्वाला देवी के मंदिर में आयोजित जागरण में प्रसिद्ध गायक मास्टर सलीम ने मां की भेटें गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंदिर के पुजारी पंडित अश्विनी भार्गव ने की। कार्यक्रम में कई जगहों से साधु संत भी पहुंचे थे।
माता के जागरण में मास्टर सलीम ने बम भोले, तेरी जय जयकार और चरणी लगाया सानू माता ने, भोले दी बारात चढ़ी गज वज के, सारेया ने भंग पीती रज रज के और सोने दा मां दा दरबार, दर्शन कर लो भक्तों ज्योत ज्वाला जी तो आईए सहित अन्य कई प्रसिद्ध भजन गाए।
कार्यक्रम के दौरान भजन सम्राट मास्टर सलीम ने कहा कि वे माता के अनन्य भक्त हैं। जाति से वे बेशक मुसलमान हैं, परंतु उनके लिए कुरान व शिव पुराण में कोई अन्तर नहीं है। वे शिव भक्ति में भी अटूट विश्वास रखते हैं। वे बीमार अवस्था में भी माता रानी के चरणों हाजिरी लगवाने के लिए आ गए। उन्होंने कहा कि वह हरियाणा व पंजाब सीमा पर स्थित चीका शहर में पहली बार आए हैं और भगवान से प्रार्थना करते हैं कि नगर खेड़े की सुख-शान्ति के साथ-साथ समूचे संसार में अमन व शान्ति बहाल रहे। कार्यक्रमों के आयोजकों ने सलीम को मां भगवती का एक स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/सुमन/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।