हिसार : दोस्तों के साथ नहाने गए युवक का शव जलघर से मिला

हिसार : दोस्तों के साथ नहाने गए युवक का शव जलघर से मिला
WhatsApp Channel Join Now
हिसार : दोस्तों के साथ नहाने गए युवक का शव जलघर से मिला


हिसार, 17 अप्रैल (हि.स.)। दोस्तों के साथ नहर में नहाने गए एक किशोर का शव आजाद नगर जलघर से मिला है। परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका व्यक्त करते हुए कार्रवाई की मांग की है। नागरिक अस्पताल में एकत्रित हुए परिजनों व रिश्तेदारों ने मांग की कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाए।

पुलिस के अनुसार मंगलवार शाम आजाद नगर स्थित जलघर के बाहर से 17 वर्षीय प्रिंस नामक किशोर का शव बरामद हुआ था। प्रिंस के भाई यश ने बताया कि रविवार को प्रिंस घर से बाइक लेकर दोस्तों के साथ नहर में नहाने के लिए निकला था, लेकिन वह घर नहीं आया। सोमवार को उसकी काफी तलाश की, लेकिन वह नहीं मिला। मंगलवार दोपहर बाद प्रिंस का शव आजाद नगर जल घर के पास पड़ा हुआ मिला।

परिजनों के अनुसार उसके शरीर पर केवल अंडरवियर था और पेट व गर्दन के पास चोट के निशान मिले, जिस कारण उन्हें शक है कि उसकी मौत सामान्य नहीं है, बल्कि साजिश के तहत उसको मारा गया है। परिवार वालों ने बताया कि प्रिंस को तैरना भी आता था, ऐसे में डूबने से उसकी मौत नहीं हो सकती है।

परिजनों ने आरोप लगाया कि प्रिंस की बाइक उसके दोस्त के घर मिली है। प्रिंस के दोस्तों ने घटना के बारे में उन्हें नहीं बताया, बल्कि वह अपने घर चले गए। फिलहाल परिवार वालों ने बुधवार को नागरिक अस्पताल में पहुंचकर बीते दिन दर्ज किया बयानों में बदलाव की मांग की है। इसके साथ ही परिजनों ने आरोपियों को नामजद किए जाने की मांग भी पुलिस से की है। मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ने बताया कि फिलहाल मृतक के भाई यश के बयान दर्ज किए गए थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही प्रिंस की मौत के बारे में पता लग पाएगा इसके बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story