रोहतक:बॉडी बिल्डर के हत्यारोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर परिजनों ने दी आत्मदाह की धमकी

WhatsApp Channel Join Now
रोहतक:बॉडी बिल्डर के हत्यारोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर परिजनों ने दी आत्मदाह की धमकी


रोहतक, 21 दिसंबर (हि.स.)। अंतर्राष्टीय बॉडी बिल्डर रोहित हत्याकांड में परिजनों ने न्याय की गुहार लगाते हुए आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है। साथ ही मृतक की मां व बहन ने चेताया कि अगर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया तो वे आईजी आवास के बाहर आत्मदाह कर लेगे। परिजनों ने पुलिस पर भी मुख्य आरोपियों को बचाने के गंभीर आरोप लगाए है।

रोहित की मां संतोष ने बताया कि एक महीने होने को है, लेकिन पुलिस अभी तक रोहित की हत्या करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। पुलिस सिर्फ खाना पूर्ति कर रही है, जबकि रोहित की हत्या करने में 20-22 लोग शामिल है और मुख्य आरोपियों को पुलिस बचा रही है। रोहित के हत्यारे भी खुलेआम घूम रहे है। मृतक की मां ने कहा कि उसका इकलौटा सहारा था रोहित, जिसे हत्यारो ने छीन लिया और अब तक उसे न्याय नहीं मिला है, अगर पुलिस ने जल्द मामले में शामिल सभी आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार नहीं किया तो वह अपनी बेटी के साथ मिलकर आत्मदाह करने पर मजबूर होगी।

दरअसल भिवानी में दोस्त की बहन की शादी समारोह के दौरान रोहित की कुछ युवकों के साथ कहासुनी हो गई थी। शादी समारोह से जब रोहित वापिस लौट रहा था तभी दो दर्जन से अधिक लोगों ने लाठी डंडों से रोहित पर जानलेवा हमला किया था और उसकी ईलाज के दौरान मौत हो गई थी। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है, लेकिन परिजनों का कहना है कि मामले में कई 20-22 आरोपी शामिल है, जिनमें से कुछ की पहचान की गई है, जिसमें एक पुलिस वाले का लडक़ा, एक फौजी व एक शिक्षक भी है, जिसे पुलिस पकड़ नहीं रही है। रोहित धनखड़ अंतर्राष्टीय बॉडी बिल्डर था और प्रदेश के लिए कई पदक भी जीत चुका था और वह अपने परिवार में एक इकलौता चिराग था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल

Share this story