हिसार: हांसी में तिकोना पार्क के समीप संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव

हिसार: हांसी में तिकोना पार्क के समीप संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव
WhatsApp Channel Join Now
हिसार: हांसी में तिकोना पार्क के समीप संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव


परिजनों ने लगाया हत्या किए जाने का आरोप

घर से शनिवार सुबह ढोल बजाने के लिए जाने की कहकर निकला था युवक

हिसार, 26 मई (हि.स.)। जिले के कस्बा हांसी के त्रिमूर्ति चौक (तिकोना पार्क) के समीप एक गली में रविवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव पड़ा हुआ मिला। मृतक की पहचान प्रेम नगर गांव निवासी 20 वर्षीय शक्ति के रूप में हुई।

मृतक के हाथ पैर, मुंह तथा सिर में चोट के निशान मिले हैं। परिजनों ने शक्ति की हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच स्थिति का जायजा लेने के बाद सीन ऑफ क्राइम टीम को मौके पर बुलाया। सीएफएल की टीम द्वारा घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्रित किए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया, जहां सोमवार को शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।

पुलिस को दिए बयान में मृतक शक्ति के भाई सोनू ने कहा है कि उसका भाई शक्ति शनिवार सुबह 8 बजे शादी में ढोल बजाने के लिए जाने की बात कह कर घर से गया था। जब वह देर रात तक वापस घर नहीं पहुंचा तो उन्होंने आसपास के क्षेत्र में शक्ति की तलाश की मगर उसका कहीं कोई पता नही चला। सोनू ने बताया कि पुलिस ने रविवार सुबह फोन कर तिकोना पार्क के समीप उसके भाई का शव मिलने की सूचना दी। मौके पर पहुंच कर देखा तो उसके भाई के हाथ पैर, मुंह तथा सिर में चोट के निशान थे।

शहर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जगजीत सिंह ने बताया कि मृतक युवक के सिर व शरीर पर चोट के निशान मिले हैं। मामले की जांच जांच के लिए पुलिस ने आसपास की दुकानों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चैक की गई तो सीसीटीवी फुटेज में दो लड़के जाते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिसमें एक लड़का अपने हाथों में ईंट लिए हुए हैं। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही युवक की मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story