यमुनानगर:न्याय की गुहार लगाने उपायुक्त से मिले मृतका के परिजन
-- रजनी की 28 मार्च को की गई थी गला घोटकर हत्या
-- आरोपी ससुराल पक्ष दे रहा है जान से मारने की धमकियां
यमुनानगर, 25 अप्रैल (हि.स.)। दहेज प्रताड़ना और बेटी की हत्या के मामले में आरोपियों से मिल रही धमकियों और पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट मृतका के परिजन और रिश्तेदार गुरुवार को बड़ी संख्या में इकट्ठा होकर जिला उपायुक्त के पास न्याय की गुहार लगाने पहुंचे।
मृतका रजनी के पिता रामशरण निवासी किशनपुरा का कहना है कि उसकी बेटी की शादी 2021 गांव डारपुर के विशाल से हुई थी। उसके पास एक बेटा भी है। उन्होंने आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही उनका दामाद विशाल, जेठानी रेनू, जेठ गोल्डी और ससुर बुधराम उसकी बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित और मारपीट करते थे। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि 28 मार्च को करीब उनके दामाद विशाल, जेठ, जेठानी और ससुर ने रजनी का गला घोटकर मार दिया। जिसको लेकर छछरौली थाना पुलिस ने इन सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया था।
केवल उनके आरोपी दामाद विशाल को गिरफ्तार कर जेल में भेज दिया गया, लेकिन बाकी आरोपी उसके बाद उनके परिजन कई बार राजनैतिक पहुंच और जान से मारने की धमकी दे चुके हैं। जिसको लेकर कई बार छछरौली पुलिस को इस बारे में शिकायत भी की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई और आरोपी सरेआम घूम रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर हम जिला पुलिस अधीक्षक से भी मिल चुके हैं, बावजूद इसके कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/सुमन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।