हिसार : गंभीर घायल फिटर टीचर की मौत पर परिजनों ने किया हंगामा

WhatsApp Channel Join Now
हिसार : गंभीर घायल फिटर टीचर की मौत पर परिजनों ने किया हंगामा


पुलिस ने हत्या का केस दर्ज करके दिया आरोपित की गिरफ्तारी का आश्वासन

11 अक्टूबर को प्रेक्टिकल के दौरान छात्र ने मारी थी टीचर को रॉड़

हिसार, 9 नवंबर (हि.स.)। नलवा आईटीआई के फिटर टीचर की मौत से गुस्साए परिजनों ने यहां के निजी अस्पताल के बाहर हंगामा कर दिया। परिजनों की मांग थी कि आरोपितों की गिरफ्तार की जाए। हमले में घायल हुए फिटर टीचर का यहां के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था और 34 दिन के बाद गुरुवार को उनकी मौत हो गई।

परिजनों के हंगामें को देखते हुए पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर उनसे बातचीत की और उन्हें शांत किया। पुलिस ने टीचर के शव को नागरिक अस्पताल पहुंचाया, जहां पोस्टमार्टम किया गया। पुलिस अब इस मामले में हत्या की कार्रवाई कर रही है। भिवानी की फ्रेंडस कॉलोनी निवासी खजान सिंह ने बताया कि उसका बेटा विपिन यादव नलवा में आईटीआई में फिटर टीचर के पद पर कार्यरत था। वह 11 अक्टूबर को कक्षा में छात्रों को प्रेक्टिकल करवा रहा था। इस दौरान ढाणी माहू निवासी छात्र सिद्धांत ने प्रेक्टिकल रूम में रखी रॉड उठा कर विपिन के सिर में मार दी। छात्र ने विपिन पर ताबड़तोड़ वार किए थे। इससे वह गंभीर घायल हो गया था। इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया। विपिन करीब 34 दिन से जिंदल अस्पताल के आईसीयू में भर्ती था। गुरुवार शाम को उसकी मौत हो गई। परिवार के लोग व गांव के कई लोग हिसार के निजी अस्पताल पहुंचे। वहां पर आरोपित युवक की गिरफ्तारी की मांग पर उन्होंने हंगामा कर दिया। परिजन अस्पताल के गेट पर धरना देकर बैठ गए। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर उन्हें हत्या का मामला दर्ज कर जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार करने का आश्वासन देकरर शांत किया।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story