यमुनानगर: परिवार गया था शादी में, चोर उड़ा ले गए घर से लाखों की नगदी और गहने
यमुनानगर, 27 नवंबर (हि.स.)। यमुनानगर शहर के मॉडल टाऊन क्षेत्र में दशहरा मैदान के पास एक घर में लाखों की नगदी और सोने के जेवरात की चोरी का मामला सामने आया है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और फोरेंसिक टीम को भी जांच के लिए मौके पर बुलाया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बुधवार को यह जानकारी देते हुए घर के मालिक नवीन ने बताया कि उनका पोल्ट्री का व्यापार है। और वें अपने परिवार के साथ रविवार को अपनी भांजी की शादी में अंबाला गए हुए थे। आज दोपहर बाद जब घर आने पर देखा तो घर में सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था। अलमारी में रखे लगभग सात लाख रूपये नगद, सोने के गहने और एक लैपटॉप चोरी हुआ है।
उन्होंने बताया कि इससे पहले भी 2018 में इनके घर पर चोरी हुई थी। जिसमें भारी नुकसान हुआ था। अभी तक उस मामले में भी पुलिस की और से कोई चोर नहीं पकड़ा गया। शहर यमुनानगर पुलिस के जांच अधिकारी प्रदीप ने बताया कि डायल 112 के माध्यम से सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सीन ऑफ क्राइम टीम को भी मौके पर जांच के लिए बुलाया गया है। परिजन के बयान के आधार पर केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / अवतार सिंह चुग
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।