कोर्ट में फर्जी जमानती पेश करने पर वकील सहित चार पर केस दर्ज

कोर्ट में फर्जी जमानती पेश करने पर वकील सहित चार पर केस दर्ज
WhatsApp Channel Join Now
कोर्ट में फर्जी जमानती पेश करने पर वकील सहित चार पर केस दर्ज


फतेहाबाद, 31 मई (हि.स.)। साइबर क्राइम के मामले में आरोपित की जमानत के लिए कोर्ट में फर्जी जमानती पेश करने का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने शुक्रवार को सीजेएम कोर्ट के रीडर की शिकायत पर फर्जी जमानती व वकील सहित चार लोगाें के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।

पुलिस को दी शिकायत में सीजेएम फतेहाबाद अंबरदीप सिंह कोर्ट के रीडर यादविन्द्र सिंह नेहरा ने कहा है कि बल्लभगढ़ के गांव गौच्छी निवासी रोहित कुमार के खिलाफ 12 अप्रैल को धोखाधड़ी के आरोप में साइबर अपराधा थाना फतेहाबाद में केस दर्ज हुआ था। 30 मई को उसके द्वारा कोर्ट में अपनी जमानत बांड प्रस्तुत करते समय रणदीप पुत्र राजकुमार निवासी कुलेरी ने कोर्ट में अपने आप को राकेश पुत्र भूप के तौर पर पेश किया था। रणदीप की राकेश के रूप में शिनाख्त दर्शना पंच और आरोपित के दादा राजपाल सिंह ने झूठी पहचान की गई। रीडर की शिकायत पर रणदीप ने खुद को राकेश के रूप में जाली दस्तावेज पेश करने व दर्शना पंच व राजपाल और एडवोकेट सचिव डूडी के खिलाफ कोर्ट को धोखा देने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story