यमुनानगर: राशन डिपो धारकों ने किया प्रदर्शन
यमुनानगर, 10 जनवरी (हि.स.)। जिला यमुनानगर के राशन डिपो धारकों ने अपनी मांगों को लेकर बुधवार को लघु सचिवालय के सामने अनाज मंडी गेट पर धरना प्रदर्शन किया और जिला उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
इस मौके पर आल फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन के प्रदेश के उपाध्यक्ष सुशील कुमार मित्तल ने बताया कि पिछले 5 वर्षों से हमारी जायज मांगों को सरकार नहीं मान रही है। जिसको लेकर हमें सड़कों पर उतरना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश के 9300 से अधिक डिपो धारक प्रदर्शन कर रहे हैं, व यह प्रदर्शन 15 जनवरी तक चलेगा।
उन्होंने कहा कि हमारी मुख्य मांगे है कि राशन डिपो धारकों के लिए 60 वर्ष आयु सीमा अन्य राज्य की तर्ज पर पूरी तरह से हटाई जाए। उन्होंने कहा कि डिपो धारकों को भी संविदा कर्मचारी घोषित कर सभी उम्रदराज राशन डिपो की सेवा निवृत्ति पर 15000 रुपये महीना वेतन भत्ता व 10 लाख रुपये का बीमा राशि दी जाए, राशन वितरण के दौरान कम से कम दो प्रतिशत घटती तथा लेवी चीनी में पूर्व में दी जा रही 400 ग्राम प्रति क्विटल घटती को पुनः लागू किया जाए। मित्तल ने कहा कि कोरोना काल में अपनी जान गंवाने वाले डिपो धारकों के परिवार के सदस्य को अनुकंपा के आधार पर राशन डिपो आवंटित किया जाएं और उसके परिजन को 50 लाख रुपये की मुआवजा राशि दी जाए।
वहीं प्रति राशन डिपो की संख्या 300 से बढ़कर 600 की जाए व राशन वितरण पर पूर्व की भांति 10 रुपये तथा सरसों के तेल वितरण पर 5 रूपये प्रति लीटर कमीशन दिया जाए। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने हमारी मांगों का समाधान नहीं किया तो यह धरना प्रदर्शन अनिश्चितकाल के लिए आगे बढ़ा दिया जाएगा। इस मौके पर डिपो धारकों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की।
हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/सुमन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।