फरीदाबाद:गाड़ी लूट मामले में फरार दो आरोपी गिरफ्तार
आरोपियों पर दर्ज है 11 से ज्यादा आपराधिक मामले
फरीदाबाद, 3 दिसंबर (हि.स.)। पाखल टोल टैक्स सोहना रोड पर हथियारों के बल पर क्रेटा गाड़ी लूटने मामले में फरार दो आरोपियों को रविवार सीआईए सेक्टर-48 प्रभारी जगबीर सिंह की टीम ने गिरफ्तार किया है। इस मामले में दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने रविवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपियो में आरोपी विकास उर्फ मुन्ना और आकाश का नाम शामिल है। दोनों आरोपी डबुआ गाजीपुर के उत्तम नगर के रहने वाले है। मामले में पहले आशू और विशाल उर्फ विष्णु को गिरफ्तार किया जा चुका है। शिकायतकर्ता रविन्द्र जैन के द्वारा बताया गया है कि 30 अक्टूबर को ड्राइवर मुकेश क्रेटा कार को चार लड़को के द्वारा सिर पर पिस्टल लगाकर गाडी लूटने की वारदात को अंजाम दिया था।
दोनों आरोपियो को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर वारदात में प्रयोग मोटरसाईकिल व लूटी हुई गाडी के ड्राईवर का ड्राईविंग लाईसेंस वा गाडी की आर.सी को बरामद किया गया। आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि दोनों आरोपियों पर पूर्व में लड़ाई झगड़ा, स्नैचिंग, लूट, हत्या के प्रयास, अवैध हथियार के 11 मामले दर्ज है। जिसमें नौ मामले थाना डबुआ के,एक मुजेसर और एक सराय ख्वाजा का शामिल है। दोनों आरोपियों को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।